क्या आप जानते है की एक मुट्ठी की कीमत 850 करोड़ हो सकती है! बिहार में ऐसा क्या हुआ बरामद की चौंक गया पूरा देश

क्या आप जानते है की एक मुट्ठी की कीमत 850 करोड़ हो सकती है! बिहार में ऐसा क्या हुआ बरामद की चौंक गया पूरा देश, इसका उपयोग भी जानें

बिहार में तस्करी रुकने का नाम नही ही ले रही, बिहार पुलिस के सामने आये दिन एक नया तस्करी का रूप सामने आ रहा है| जिससे परेशान पूरा सिस्टम इस तस्करी को रोकने के लिए एक अलग विभाग का गठन किया है ताकि तस्करों पर रोक लगा सकें|50 ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ

बिहार के गोपालगंज में एक नया पदार्थ बरामद किया गया है जिसके एक मुट्ठी की कीमत जानकर आप सब चौंक जायेंगे| गोपालगंज पुलिस ने 850 करोड़ रूपये के कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है| बरामद कैलिफोर्नियम पदार्थ का वजन महज 50 ग्राम है| इतने कम वजन के पदार्थ की कीमत जानकर पूरा देश दंग रह गया है|

गोपालगंज पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के कुचायकोट थाना क्षेत से किया है| गिरफ्तार किये गए तीन तस्कर में से एक छोटेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर जिला के तमकुहीराज का रहने वाला है जबकि दो तस्कर चन्दन कुमार गुप्ता और चन्दन राम गोपालगंज बिहार के रहने वाले है|

एक ग्राम की कैलिफोर्नियम पदार्थ की कीमत 17 करोड़

गोपालगंज पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी की तीन तस्कर एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी करने की फ़िराक में है| प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर प्रसाशन द्वारा एक संयुक्त टीम एसटीएफ, एसओजी और डीआईयू बनायीं गई| संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 50 ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ एक तस्कर और दो लाइनर को गिरफ्तार किया है| इन्टरनेट द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर एक ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ की कीमत करीब 17 करोड रुपये बतायी जा रही हैं| साथ ही इस कैलिफोर्नियम पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लीयर रियक्टर से न्यूक्लीयर पॉवर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन कैंसर को ठीक करने में होता हैं|

गोपालगंज पुलिस एसपी का बयान

इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और अग्रसर जाँच हेतु एफएसएल की विशेष टीम को बुलाया गया हैं| साथ ही विभागीय अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी सूचित किया गया हैं| हालाँकि एसपी स्वर्ण प्रभात ने पत्रकारों के सामने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा हैं की अभी इसकी सत्यता की जाँच की जा रही हैं| जाँच के बाद ही आगे बयान देने के लिये तैयार रहेंगे|

1 thought on “क्या आप जानते है की एक मुट्ठी की कीमत 850 करोड़ हो सकती है! बिहार में ऐसा क्या हुआ बरामद की चौंक गया पूरा देश”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top