MTS Recruitment 2024 Apply Online: स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा एमटीएस के 452 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी|

MTS Recruitment 2024 Apply Online स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा एमटीएस के 452 पदों पर होने वाली भर्ती का शोर्ट नोटीफिकेसन जारी कर दिया हैं|

MTS Recruitment 2024 Apply Onlineअरुणाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा एमटीएस के 452 पदों पर होने वाली भर्ती के लिये भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं| इसके अंतर्गत फारेस्ट गार्ड, फायरमैन, कांस्टेबल(सिविल पुलिस), लेबोरेटरी अटेंडेंट एवं एमटीएस के पदों पर भर्ती की जायेगी| जो महिला-पुरुष गेल में रोजगार का अवसर ढूँढ रहें हैं, उनके लिये विभाग ने एक सुनहरा अवसर निकाला हैं| इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदित पद का उल्लेख करते हुये 19 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट  को अंत तक जरुर पढ़ें|

MTS Recruitment 2024 Apply Online का अवलोकन

Recruitment Organization APSSB
Total Vacancies 452
Online Apply Date 19/08/2024
Last Date 09/09/2024
Category Group-C
Official Website www.apssb.nic.in

MTS Recruitment 2024 Apply Online पद के लिए आवेदन फीस

         वर्ग   शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस  200/-
अनुसूचित जाति एवं जनजाति, एक्स-सर्विसमैन  150/-

अभ्यर्थी आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं|

MTS Recruitment 2024 Apply Online भर्ती के लिए आयु सीमा

स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड में एमटीएस एवं अन्य पदों में भर्ती के लिये अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई हैं और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई हैं| आयु सीमा की गणना 9 सितम्बर 2024 को आधार मानकर की जायेगी| साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकार के नियमो के आधार पर दी जायेगी|

MTS Recruitment 2024 Apply Online भर्ती में वेतनमान

रिक्त पदों की संख्या:- 452

Post Code Name Of Post Level in Pay Matrix
35/24 Forest Guard       Level-3

(21700-69100/-)

36/24 Fireman       Level-3

(21700-69100/-)

 

 

37/24

Constable (Civil Police)       Level-3

(21700-69100/-)

Constable (AAPBN)       Level-3

(21700-69100/-)

Constable (IRBN)       Level-3

(21700-69100/-)

38/24 Lady Constable (Civil Police)       Level-3

(21700-69100/-)

39/24 Laboratory Attendant      Level-2

(19900-63200/-)

40/24 MTS      Level-2

(18000-56900/-)

MTS Recruitment 2024 Apply Online भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए| शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये निचे दिये गये लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं|

MTS Recruitment 2024 Apply Online भर्ती की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को ऑनलाइन CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा| साथ ही चिकित्सा दक्षता परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना जरुरी हैं| इन सभी प्रक्रियायों में सफल होने वाले अभ्यर्थीयों की मेरिट सूचि विभाग की वेबसाइट पर जारी की जायेगी| वहां से अभ्यर्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं|

MTS Recruitment 2024 Apply Online भर्ती आवेदन प्रक्रिया

एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन को भरने के लिये निचे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें|

आवेदन से पहले अभ्यर्थी भर्ती का विज्ञापन जरुर पढ़े| उल्लेखित पद के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी को विभाग की आधिकारिक www.apssb.nic.in पर विजिट करें|

  • Log-in पेज ओपन करें| और पोस्ट सिलेक्शन करें|
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल फ़ोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा|
  • पंजीकरण होने के बाद फिर से लॉग इन करें और अपने बारे में सम्पूर्ण विस्तृत सुचना अंकित करें|
  • फॉर्म को Save & Continue करते रहें|
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

महत्वपूर्ण लिंक:-

आवेदन फॉर्म शुरू 19/07/2024 (10:00 AM)
आवेदन अंतिम तिथि 09/09/2024 (03:00 PM)
परीक्षा तिथि 10/11/2024 (Sunday)
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
WhatsApp चैनल यहाँ से जुड़ें

FAQ?

Que.  एमटीएस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

Ans. एमटीएस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए|

Que.  एमटीएस भर्ती के लिए क्या शारीरिक दक्षता परीक्षा जरुरी हैं?

Ans. एमटीएस भर्ती के लिए के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा जरुरी नहीं हैं|

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

2 thoughts on “MTS Recruitment 2024 Apply Online: स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा एमटीएस के 452 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी|”

  1. *जय श्री महाकाल, स्वस्थ रहे मस्त रहे।*🙏🙏keya baat hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top