RRB NTPC 2024 Recruitment: रेलवे एनटीपीसी 10884 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी|

रेलवे ने एनटीपीसी के 10884 पदों पर होने वाली भर्ती का शोर्ट नोटीफिकेसन जारी कर दिया हैं|

                                                    RRB NTPC 2024 Recruitment

रेलवे एनटीपीसी भर्ती का इंतजार कर रहें अभ्यर्थियों के लिये RRB ने NTPC के 10884 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी कर दिया हैं| RRB NTPC 2024 में स्नातक अभ्यर्थियों के लिए 10884 पदों पर भर्ती की जायेगी| जिसके तहत् स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क, गार्ड एंव क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी|

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में होने वाली भर्ती का शोर्ट नोटीफिकेसन जारी कर दिया हैं| जिसमे 12वीं पास तथा स्नातक अभ्यर्थियों के लिये भर्ती किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं| उत्पादन ईकाई में 154 और रेलवे जोनल में 10730 पद भरें जायेंगे| भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट  को अंत तक जरुर पढ़ें|

RRB NTPC 2024 पद के लिए आवेदन फीस

         वर्ग   शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस   500/-
अनुसूचित जाति एवं जनजाति, एक्स-सर्विसमैन   250/-

अभ्यर्थी आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं|

Note:- सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस में से 400/- का रिफंड सीबीटी परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित होने के बाद कर दिया जायेगा जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का शुल्क सीबीटी परीक्षा के बाद पूरा रिफंड कर दिया जायेगा|

RRB NTPC 2024 भर्ती के लिए आयु सीमा

एनटीपीसी भर्ती के लिये अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई हैं| आयु सीमा अलग-अलग पदों के अनुसार रखी गई हैं| आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकार के नियमो के आधार पर दी जायेगी|

RRB NTPC 2024 भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में अकाउंटस क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क पद के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए जबकि गुड्स ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंटस अस्सिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए अभ्यर्थी ग्रेजुएट होना चाहिए| शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये निचे दिये गये लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं|

RRB NTPC Vacancy 2024 भर्ती में पद संख्या

रिक्त पदों की संख्या:- 10884

           पद नाम  रिक्त पदों की संख्या
Junior Clerk cum Typist 1458
Accounts Clerk cum Typist 360
Junior Time Keeper 11
Train Clerk 155
Commercial cum Ticket Clerk 3065
Traffic Assistant 238
Goods Guard 3236
Senior Commercial cum Ticket Clerk 663
Senior Clerk cum Typist 526
Junior Accounts Assistant cum Typist 1778
Senior Time keeper 25
Commercial Apprentice 82
Station Master 2457
कुल पद 10884

RRB NTPC Vacancy 2024 भर्ती की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को ऑनलाइन CBT(कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा प्रथम व सेकंड CBT परीक्षा, स्किल टेस्ट प्रक्रिया के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा| साथ ही चिकित्सा दक्षता परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना जरुरी हैं| इन सभी प्रक्रियायों में सफल होने वाले अभ्यर्थीयों की मेरिट सूचि विभाग की वेबसाइट पर जारी की जायेगी| वहां से अभ्यर्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं|

RRB NTPC Vacancy 2024 भर्ती आवेदन प्रक्रिया

रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन को भरने के लिये निचे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें|

आवेदन से पहले अभ्यर्थी भर्ती का विज्ञापन जरुर पढ़े| जूनियर असिस्टेंट पद के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी को विभाग की आधिकारिक www.indianrailways.gov.in  पर विजिट करें|

  • Log-in पेज ओपन करें| और पोस्ट सिलेक्शन करें|
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल फ़ोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा|
  • पंजीकरण होने के बाद फिर से लॉग इन करें और अपने बारे में सम्पूर्ण विस्तृत सुचना अंकित करें|
  • फॉर्म को Save & Continue करते रहें|
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

महत्वपूर्ण लिंक:-

आवेदन फॉर्म शुरू जल्दी ही शुरू
आवेदन अंतिम तिथि जल्दी ही शुरू
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
WhatsApp चैनल यहाँ से जुड़ें

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

2 thoughts on “RRB NTPC 2024 Recruitment: रेलवे एनटीपीसी 10884 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी|”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top