HDFC BANK Scholarship द्वारा दी जारी स्कॉलरशिप का परिवर्तित नोटीफिकेसन जारी कर दिया गया हैं| इस योजना का लाभ जरुरतमंद छात्रों को दिया जायेगा चाहे वो किसी भी कक्षा में पढाई करता हो| HDFC BANK Scholarship के तहत् इच्छुक छात्रों को 75000 रूपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी|
एचडीएफसी बैंक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिये परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत् कमजोर वर्ग के छात्र भी अपनी पढाई को शुचारू रूप से चालू रख सकें| HDFC BANK Scholarship योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के मेधावी व जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना हैं| इस योजना के तहत् कक्षा 1 से 12वीं के स्कूली छात्रों, डिप्लोमा, आईटीआई, पोलिटेक्निक, यूजी और पीजी कोर्से में भाग लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं|
HDFC BANK Scholarship परिवर्तित ईसीएसएस कार्यक्रम
के तहत् जो मेधावी छात्र जो पैसे की कमी के कारण अपनी आगे की पढाई करने में असमर्थ होते है उनकी इस समस्या को दूर किया जाता हैं| उच्च शिक्षा के लिये ये बैंक 75000 रूपये तक की छात्रवर्ती प्रदान की जाती हैं| इस योजना का लाभ लेने के लिये छात्र बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में आगे प्रदान की गई है इसलिए ब्लॉग को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़ें| आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितम्बर रखी गई हैं|
HDFC BANK Scholarship छात्रवर्ती की पात्रता
योजना में शामिल होने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए| भारतीय नागरिक हो, पढाई में कोई अंतर/गैप नही हो| साथ ही छात्र को पिछली कक्षा में 55% अंक प्राप्त होने अनिवार्य हैं| इस योजना में उन छात्रों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी जिन्होंने पिछले 3-4 सालों से पारिवारिक आर्थिक संकट का किया हो जिसकी वजह से उनकी पढाई का खर्चा उठाने में असमर्थ महसूस हो रहें हो या आगे की पढाई को छोड़ने का खतरा बढ़ रहा हो|
HDFC BANK Scholarship योजना का लाभ
एचडीएफसी बैंक परिवर्तित ईसीएसएस योजना के तहत छात्रवर्ती की रकम को अलग-अलग भागों में बाँटा गया है:-
कक्षा | छात्रवर्ती की रकम |
कक्षा 1 से 6 | 15000/- |
कक्षा 7-12वीं/डिप्लोमा/आईटीआई/पोलिटेक्निक | 18000/- |
सामान्य स्नातक | 30000/- |
व्यावसायिक स्नातक | 50000/- |
सामान्य पोस्ट ग्रेजुएट | 35000/- |
व्यावसायिक पोस्ट ग्रेजुएट | 75000/- |
HDFC BANK Scholarship जरुरी दस्तावेज
- पिछले वर्ष की मार्कशीट (2023-24)
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/बैंक पासबुक)
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- राशनकार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- ग्राम पंचायत द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र या
- एसडीएम/डीएम/तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
- शपथ प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी
HDFC BANK Scholarship आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिये छात्र को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा| निचे दी जारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
- जिसके लिये सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर विजिट करना होगा|
- वहाँ पर स्कालरशिप सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढें|
- उसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करके पूछी जा रही जानकारी प्रदान करनी है|
- आवश्यक दस्तावेज को ठीक से स्कैन करके अपलोड करें|
- नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो को अपलोड करें|
- अपने डिजिटल साईन को ठीक से अपलोड करें|
- सम्पूर्ण जानकारी भरने करने के बाद अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करे| और भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|
महत्वपूर्ण लिंक:-
आवेदन फॉर्म शुरू | शुरू हैं- |
आवेदन अंतिम तिथि | 04/09/2024 |
आधिकारिक नोटिफिकेसन | डाउनलोड करें |
ऑनलाइन आवेदन | आवेदन यहाँ से करें |
WhatsApp चैनल | यहाँ से जुड़ें |
ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|
धन्यवाद!
नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम B R YADAV हैं और मैं पिछले 6 सालों से फ़ौज में रहते हुए देश सेवा कर रहा हूँ | मैं राजस्थान के अलवर जिले की बानसूर तहसील का रहने वाला हूँ| देश सेवा के साथ-साथ मैं Blogging के जरिये युवाओं को रोजगार और सरकारी योजनाओं की नवीनतम सुचना प्रदान करते रहता हूँ| यदि आप मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से खुश है तो अपनी प्रतिक्रिया एक कमेंट करके जरुर शेयर करें|
Sir kaise online kre