HDFC BANK Scholarship : कक्षा 1 से कॉलेज में पढने वाले सभी छात्रों को ये बैंक दे रहा 75000 रूपये स्कॉलरशिप

HDFC BANK Scholarship द्वारा दी जारी स्कॉलरशिप का परिवर्तित नोटीफिकेसन जारी कर दिया गया हैं| इस योजना का लाभ जरुरतमंद छात्रों को दिया जायेगा चाहे वो किसी भी कक्षा में पढाई करता हो| HDFC BANK Scholarship के तहत् इच्छुक छात्रों को 75000 रूपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी|

HDFC BANK Scholarship

एचडीएफसी बैंक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिये परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत् कमजोर वर्ग के छात्र भी अपनी पढाई को शुचारू रूप से चालू रख सकें| HDFC BANK Scholarship योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के मेधावी व जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना हैं| इस योजना के तहत् कक्षा 1 से 12वीं के स्कूली छात्रों, डिप्लोमा, आईटीआई, पोलिटेक्निक, यूजी और पीजी कोर्से में भाग लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं|

HDFC BANK Scholarship परिवर्तित ईसीएसएस कार्यक्रम

के तहत् जो मेधावी छात्र जो पैसे की कमी के कारण अपनी आगे की पढाई करने में असमर्थ होते है उनकी इस समस्या को  दूर किया जाता हैं| उच्च शिक्षा के लिये ये बैंक 75000 रूपये तक की छात्रवर्ती प्रदान की जाती हैं| इस योजना का लाभ लेने के लिये छात्र बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में आगे प्रदान की गई है इसलिए ब्लॉग को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़ें| आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितम्बर रखी गई हैं|

HDFC BANK Scholarship छात्रवर्ती की पात्रता

योजना में शामिल होने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए| भारतीय नागरिक हो, पढाई में कोई अंतर/गैप नही हो| साथ ही छात्र को पिछली कक्षा में 55% अंक प्राप्त होने अनिवार्य हैं| इस योजना में उन छात्रों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी जिन्होंने पिछले 3-4 सालों से पारिवारिक आर्थिक संकट का किया हो जिसकी वजह से उनकी पढाई का खर्चा उठाने में असमर्थ महसूस हो रहें हो या आगे की पढाई को छोड़ने का खतरा बढ़ रहा हो|

HDFC BANK Scholarship योजना का लाभ

एचडीएफसी बैंक परिवर्तित ईसीएसएस योजना के तहत छात्रवर्ती की रकम को अलग-अलग भागों में बाँटा गया है:-

     कक्षा  छात्रवर्ती की रकम
कक्षा 1 से 6   15000/-
कक्षा 7-12वीं/डिप्लोमा/आईटीआई/पोलिटेक्निक   18000/-
सामान्य स्नातक   30000/-
व्यावसायिक स्नातक   50000/-
सामान्य पोस्ट ग्रेजुएट   35000/-
व्यावसायिक पोस्ट ग्रेजुएट   75000/-

HDFC BANK Scholarship जरुरी दस्तावेज

  • पिछले वर्ष की मार्कशीट (2023-24)
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/बैंक पासबुक)
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • राशनकार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • ग्राम पंचायत द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र या
  • एसडीएम/डीएम/तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
  • शपथ प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी

HDFC BANK Scholarship आवेदन प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिये छात्र को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा| निचे दी जारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें|

  • जिसके लिये सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर विजिट करना होगा|
  • वहाँ पर स्कालरशिप सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढें|
  • उसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करके पूछी जा रही जानकारी प्रदान करनी है|
  • आवश्यक दस्तावेज को ठीक से स्कैन करके अपलोड करें|
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो को अपलोड करें|
  • अपने डिजिटल साईन को ठीक से अपलोड करें|
  • सम्पूर्ण जानकारी भरने करने के बाद अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करे| और भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

महत्वपूर्ण लिंक:-

आवेदन फॉर्म शुरू शुरू हैं-
आवेदन अंतिम तिथि 04/09/2024
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
 ऑनलाइन आवेदन आवेदन यहाँ से करें
WhatsApp चैनल यहाँ से जुड़ें

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

1 thought on “HDFC BANK Scholarship : कक्षा 1 से कॉलेज में पढने वाले सभी छात्रों को ये बैंक दे रहा 75000 रूपये स्कॉलरशिप”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top