RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024
RPSC ने राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती के लिये इच्छुक अभ्यर्थीयों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है| आयोग के द्वारा कारगर विभाग के लिये गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान कारगर अधीनस्थ सेवा नियम, 1998 के अंतर्गत लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम, 2014 के अंतर्गत उप कारापाल (डिप्टी जेलर) के पदों के लिये भर्ती का आधिकारिक नोटिसफिकेसन जारी किया हैं| भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी लेने के लिये पोस्ट में अंत तक बने रहें|
RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 आवेदन अवधि
राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती के लिये इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित पद का उल्लेख करते हुए ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई 2024 से 06 अगस्त 2024 रात्रि 2400 बजे तक कर सकते हैं|
RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 कुल पद संख्या
राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती के लिये कुल 72 पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे जा रहें हैं| अत: इच्छुक अभ्यर्थी समय से अपना आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं|
RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 आवेदन फीस
डिप्टी जेलर भर्ती पद के लिये सामान्य वर्ग के लिये आवेदन फीस 600/- रखा हैं जबकि अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थीयों के लिये आवेदन शुल्क 400/- रखा गया हैं|
RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 आयु सीमा
डिप्टी जेलर भर्ती पद के लिये आयु सीमा न्यूनतम 18वर्ष तथा अधिकतम 26वर्ष रखी गई हैं| आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी| अधिकतम आयु सीमा में छुट विभाग द्वारा नियमो के आधार पर दी जायेगी|
RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
डिप्टी जेलर भर्ती पद के लिये अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नात्तक होना चाहिये | साथ ही राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिये| कंप्यूटर ज्ञान के साथ-साथ दोवनागरी लिपि का भी ज्ञान होना चाहिये| और अधिक जानकारी के विभाग द्वारा जारी नोटिसफिकेसन को पढना जरुरी हैं|
RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिये अभ्यर्थी को फिजिकल परीक्षा के साथ लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेसन में पास होना आवश्यक हैं| उसके बाद चिकित्सा परीक्षा में भी पास होना जरुरी होगा| अभ्यर्थी का चयन अंतिम मैरिट सूचि के आधार पर होगा जो की विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी|
RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित पद का उल्लेख करते हुए ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई 2024 से 06 अगस्त 2024 रात्रि 12 बजे तक कर सकता हैं|
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssoidloginrajasthan.in को ओपन करना होगा|
- आवेदन से पहले अभ्यर्थी भर्ती का विज्ञापन जरुर पढ़े|
- लॉग इन पेज को चुने|
- मांगी जा रही जानकारी सही-सही प्रदान करे |
- अपने अनुभव प्रमाण पत्र को स्कैन करके अपलोड करें|
- अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
- आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें|
- अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|
ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|
धन्यवाद!
नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम B R YADAV हैं और मैं पिछले 6 सालों से फ़ौज में रहते हुए देश सेवा कर रहा हूँ | मैं राजस्थान के अलवर जिले की बानसूर तहसील का रहने वाला हूँ| देश सेवा के साथ-साथ मैं Blogging के जरिये युवाओं को रोजगार और सरकारी योजनाओं की नवीनतम सुचना प्रदान करते रहता हूँ| यदि आप मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से खुश है तो अपनी प्रतिक्रिया एक कमेंट करके जरुर शेयर करें|
Nice post
Nice sir
GOOD POST SIR
I like above Information; for more details visit SSO ID Portal
Thank u
This Article post very nice sir
Thanks
आपके द्वारा दी हुई जानकारी काफी सरल और आसान भाषा में है, जिसे हर कोई पढ़ कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है
जायदा जानकारी के लिए SSO ID HELP
पर विजीत करे
thanks for this
आपके द्वारा दी हुई जानकारी काफी सरल और आसान भाषा में है, जिसे हर कोई पढ़ कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है
जायदा जानकारी के लिए
पर विजीट करे SSO ID
thanks for your love or support