ITBP Head Constable Recruitment 2024: 112 पदों पर ऑनलाइन आवेदन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया ?

ITBP Head Constable Recruitment 2024: क्या भी जॉब सर्च कर रहें यदि हाँ तो ये पोस्ट आपके लिये?

ITBP Head Constable Recruitment 2024:-

यदि आप भारतीय सेना ( ITBP ) में भर्ती होना चाहते हैं तो विभाग ने आपके लिये एक सुनहरा अवसर हेड कांस्टेबल के पद के रूप में लेके आया हैं | उसके लिये विभाग ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर रहा है| जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा प्रदान किया जायेगा अत: आप पूरी जानकारी के लिये पोस्ट में अंत तक बने रहे |

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हेड कांस्टेबल (शिक्षा और तनाव परामर्शदाता) सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘सी’ अराजपत्रित (गैर-राजपत्रित) की रिक्तियों को भरने के लिए पात्र पुरुष और महिला भारतीय नागरिकों (नेपाल और भूटान के विषय सहित) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘सी’ अराजपत्रित (गैर-मंत्रिस्तरीय) अस्थायी आधार पर वेतनमान में आईटीबीपीएफ में स्थायी होने की संभावना, वेतन मैट्रिक्स में लेवल -4 रु 25500-81100/- (7वें सीपीसी के अनुसार)

ITBP Head constable recruitment 2024

ITBP Head Constable (Education & Stress Counselor) Recruitment 2024

ITBP Head Constable Recruitment 2024: आवेदन तिथि:-इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स हेड कांस्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है इच्छुक उम्मीदवार  07 जुलाई 2024 से आवेदन कर सकते है आवेदन ऑनलाइन भरने की अंतिम तारीख 08  अगस्त 2024 है |

ITBP Head Constable Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता:-

इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स हेड कांस्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है| जिसके लिये शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार से है  एक विषय के रूप में मनोविज्ञान के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष: या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक या शिक्षण स्नातक या समकक्ष के साथ डिग्री। इच्छुक उम्मीदवार समय से ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं|

ITBP Head Constable Recruitment 2024: आयु सीमा:-Age Limit (as on 05-08-2024)

हेड कांस्टेबल पद के लिये अभ्यर्थी की आयु कम से कम 22वर्ष और अधिकतम आयु 25वर्ष होनी चाहिए|

 

ITBP Head Constable Recruitment 2024: कुल पदों की संख्या:-

पद नाम कुल पद विवरण                            केटेगरी कुल
UR SC ST OBC EWS
हेड कांस्टेबल (एजुकेशन & स्ट्रेस काउंसलर) 112 पुरुष 37 15 7 24 13 96
महिला 6 3 1 4 2 16

 

ITBP Head Constable Recruitment 2024: आवेदन शुल्क:-

इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स हेड कांस्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन फीस सामान्य वर्ग के लिये 100 रुपये रखी गयी हैं|बाकि वर्ग से आवेदन फीस नही लिया जायेगा|

ITBP Head Constable Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया:-

इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स हेड कांस्टेबल पदों लिये चयन प्रक्रिया विभाग के द्वारा जारी किये गए विज्ञापन के आधार पर की जाएगी|

ITBP Head Constable Recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

  • इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स हेड कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिये विभाग की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in को ओपन करें|
  •  सबसे पहले भर्ती का विज्ञापन जरुर पढ़े|
  • ऑनलाइन पेज को ओपन करके हेड कांस्टेबल पद को चुने|
  • लॉग इन पेज को चुने|
  • मांगी जा रही जानकारी सही-सही प्रदान करे |
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

        ऐसी ही रोजगार पोस्ट देखने के लिये हमारे पेज के साथ जुड़े रहें
धन्यवाद !

4 thoughts on “ITBP Head Constable Recruitment 2024: 112 पदों पर ऑनलाइन आवेदन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top