ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply Online: आईटीबीपी ड्राईवर के 545 पदों पर 10वीं पास भर्ती, जाने सैलरी?

ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply Online आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2024 का 545 पदों पर 10वीं पास के लिए होने वाली भर्ती का आधिकारिक नोटीफीकेसन जारी हो गया हैं| जिसके लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 08 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक भरे जायेंगे|

ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply online

आईटीबीपी में कांस्टेबल ड्राईवर की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए भर्ती होने का सुनहरा मौका हैं| विभाग ग्रुप-सी के ड्राईवर पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों को वेतन लेवल-3 के तहत् 21700-69100/- रुपये प्रति माह प्रदान करेगी| ड्राईवर भर्ती के इंतजार करने वाले युवाओं के लिए विभाग ने 545 पदों के लिए भारतीय पुरुषों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र मांगे हैं| जिसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी 08 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| जिसके लिये आवेदन फॉर्म 06 नवम्बर तक भरे जायेंगे| भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|

ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply Online का अवलोकन

Recruitment Organization INDO-TIBETAN BORDER POLICE FORCE
Total Vacancies 545
Application Mode Online
Selection Procedure CBT Exam, Document Verification, Driver Test and Medical Examination
Apply Date 08-10-2024
Last Date 06-11-2024
CBT Exam Notify Soon
Salary 21700-69100/-
Qualification 10th Pass With Heavy Vehicle Driving License
Category Group-C
Official Website www.recruitment.itbpolice.nic.in

ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply Online रिक्त पदों की संख्या

कुल रिक्त पदों की संख्या:- 545

Name of Post Total Vacancy Particulars                       Reservation Status
UR SC ST OBC EWS Total
Constable (Driver)   545   Male 209 77 40 164 55 545

ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply Online आवेदन फीस

         वर्ग   शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग  100/-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स-सर्विसमैन वर्ग  नि:शुल्क

अभ्यर्थी आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं|

ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply Online आयु सीमा

आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2024 के तहत् अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 06 नवम्बर 2024 को आधार मानकर की जायेगी| साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकार के नियमो के आधार पर दी जायेगी| अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए निचे दिये गए लिंक से विज्ञापन पत्र डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं|

ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply Online शैक्षणिक योग्यता

कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती के लिये अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना जरुरी हैं| साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी मोटर व्हीकल ड्राईविंग लाइसेंस भी होना जरुरी हैं| शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये निचे दिये गये लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं|

ITBP Constable Driver Recruitment 2024  चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में अभ्यर्थी का ऑनलाइन लिक्षित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन, स्किल टेस्ट तथा चिकित्सा जाँच के आधार पर किया जायेगा| इन सब प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थी की मेरिट सूचि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी|

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जिसका प्रारूप इस प्रकार से हैं-

Part Subject No. of Questions Maximum Marks Duration
Part-A General Intelligence and Reasoning   25   25  

120 Minutes

Part-B General Knowledge and Awareness  25  25
Part-C Elementary Mathematics  25  25
Part-D English/Hindi  25  25

ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply Online आवेदन प्रक्रिया

आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिये निचे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें| ऑनलाइन आवेदन करने के लिये सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करें|

  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिये लॉग-इन पेज को ओपन करें|
  • क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा वहा से नया रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें|
  • उसके बाद मांगी जा रही अपनी बेसिक जानकारी को भरें|
  • सभी कॉलम भरने के बाद अपने दस्तावेजो की स्कैन कॉपी को अपलोड करें|
  • अपनी नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें|
  • अंत में फीस का भुगतान करें (यदि लागू हो) और फॉर्म को अंतिम सबमिट करें|
  • सबमिट के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी जरुर रख लें|

महत्वपूर्ण लिंक:-

आवेदन फॉर्म शुरू 08.10.2024
आवेदन अंतिम तिथि 06.11.2024
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
WhatsApp चैनल यहाँ से जुड़ें

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

1 thought on “ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Apply Online: आईटीबीपी ड्राईवर के 545 पदों पर 10वीं पास भर्ती, जाने सैलरी?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top