Haryana CRID ASKO Recruitment 2024: क्या आप भी हरियाणा में सरकारी जॉब खोज रहें है यदि हाँ तो ये पोस्ट आपके लिये?
Haryana CRID ASKO Recruitment 2024:-
हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिये हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण (एचपीपीए) 25 जून, 2024 को अटल सेवा केंद्र ऑपरेटरों (एएसकेओ) की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया हैं| योग्य अभ्यर्थी निचे दी जा रही जानकारी को ध्यान से पढ़ के ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं| अत: सम्पूर्ण जानकारी के लिये पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढे|
Haryana CRID ASKO Recruitment 2024: 1500 पदों पर जल्द ऑनलाइन आवेदन करें!
Haryana CRID ASKO Recruitment 2024: आवेदन तिथि:-
हरियाणा सरकार ने हरियाणा परिवार पहचान ऑथोरिटी (HPPA) के तहत अटल सेवा केंद्र संचालक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है इच्छुक उम्मीदवार 25 जून 2024 से आवेदन कर सकते है, आवेदन ऑनलाइन भरने की अंतिम तारीख 06 जुलाई 2024 है |
Haryana CRID ASKO Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता:-
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे
Haryana CRID ASKO Recruitment 2024: आयु सीमा:-
अटल सेवा केंद्र संचालक के पदों के लिये उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए|
Haryana CRID ASKO Recruitment 2024: कुल पदों की संख्या:-
हरियाणा सरकार ने हरियाणा परिवार पहचान ऑथोरिटी (HPPA) के तहत अटल सेवा केंद्र संचालक के 1500 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है|
Haryana CRID ASKO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क:-
अटल सेवा केंद्र संचालक के पदों की आवेदन फीस इस प्रकार से है –
- General, OBC, EWS: Rs. 1000/-
- SC, ST: Rs. 00/-
- महिला उम्मीदवार : Rs. 00/-
- डेबिट और क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
Haryana CRID ASKO Recruitment 2024:- चयन प्रक्रिया:-
भर्ती प्रक्रिया का चयन प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा | दोनों स्टेज में शोर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा | सभी चरणों में पास होने वाले अभ्यर्थीयो की एक अंतिम मेरिट लिस्ट विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.oprecruitment.hppa.in पर जारी की जायेगी|
Haryana CRID ASKO Recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन:-
- अटल सेवा केंद्र संचालक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिये विभाग की आधिकारिक वेबसाइट oprecruitment.hppa.in पर लॉग इन पेज को फॉलो करें|
- लॉग इन करने के बाद अपनी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करें|
- अपने मूल दस्तावेजो को अपलोड करे|
- अंत में सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रखे|
ऐसी ही रोजगार पोस्ट को देखने के लिये हमारे पेज के साथ जुड़े रहें
धन्यवाद!
नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम B R YADAV हैं और मैं पिछले 6 सालों से फ़ौज में रहते हुए देश सेवा कर रहा हूँ | मैं राजस्थान के अलवर जिले की बानसूर तहसील का रहने वाला हूँ| देश सेवा के साथ-साथ मैं Blogging के जरिये युवाओं को रोजगार और सरकारी योजनाओं की नवीनतम सुचना प्रदान करते रहता हूँ| यदि आप मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से खुश है तो अपनी प्रतिक्रिया एक कमेंट करके जरुर शेयर करें|
Very useful
Good job