GAIL Non-Executive Recruitment 2024 Apply Online: 391 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी|

GAIL Non-Executive Recruitment 2024 ने गैर-कार्यकारी के 391 पदों पर होने वाली भर्ती का शोर्ट नोटीफिकेसन जारी कर दिया हैं|

GAIL Non-Executive recruitment 2024 Apply Online

गेल इंडिया लिमिटेड ने गैर-कार्यकारी के 391 पद पर होने वाली भर्ती के लिये भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं| इसके अंतर्गत केमिकल, सिविल, फायर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, लैबोरेटरी, टेलिकॉम, बिज़नेस असिस्टेंट, फाइनेंस और अकाउंटेंट सहित विभिन्न ट्रेड में भर्ती की जायेगी|जो महिला-पुरुष गेल में रोजगार का अवसर ढूँढ रहें हैं, उनके लिये विभाग ने एक सुनहरा अवसर निकाला हैं| विभाग द्वारा ग्रुप-सी गैर-कार्यकारी पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 8 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे| भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट  को अंत तक जरुर पढ़ें|

GAIL Non-Executive Recruitment 2024 का अवलोकन

Recruitment Organization GAS AUTHORITY OF INDIA LTD.
Total Vacancies 391
Online Apply Date 08/08/2024
Last Date 07/09/2024
Category Non-Executive
Official Website www.gailonline.com

GAIL Non-Executive Recruitment 2024 पद के लिए आवेदन फीस

         वर्ग   शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस  50/-
अनुसूचित जाति एवं जनजाति, एक्स-सर्विसमैन   नि:शुल्क

अभ्यर्थी आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं|

GAIL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती के लिए आयु सीमा

गेल इंडिया लिमिटेड में गैर-कार्यकारी भर्ती के लिये अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई हैं| तथा विभिन्न पदों के लिए आयु अलग-अलग रखी गई है| साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकार के नियमो के आधार पर दी जायेगी|

GAIL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

SL.

NO

Post Mentioned in Table Qualification Post Wise
1 Jr. Engineer (Chemical), Jr. Engineer (Mechanical), Foreman (Electrical), Foreman (Instrumentation) and Foreman (Civil) BE/ B. Tech
2 Jr. Superintendent (Official Language) Masters/ Ph
3 Jr. Chemist PhD
4 Jr. Accountant CA/CWA/MBA/PGDM/PhD
5 Technical Assistant (Laboratory) M.sc/ PhD
6 Operator (Chemical) M.sc/ BE/ B. Tech
7 Technician Diploma in Engineering and /or BE/ B. Tech
8 Operator (Fire) Diploma in Engineering and /or Bachelor Degree/ BE/ B. Tech
9 Operator (Boiler) Diploma in Engineering and /or BE/ B. Tech/ M.sc
10 Accounts Assistant CA/CWA/CA(INTER) CWA(INTER)/ MBA/ PGDM/ M.Com
11 Business Assistant Post-Graduation/BE/B. Tech/MBA/PGDM

इस भर्ती में गैर-कार्यकारी पद के लिए अभ्यर्थी के पास डिग्री होनी अनिवार्य है शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये निचे दिये गये लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं|

GAIL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती में वेतनमान

रिक्त पदों की संख्या:- 391

Grade Pay Scale Initial Basic Pay
S-7 35000-138000/- 35000/-
S-5 29000-120000/- 29000/-
S-3 24500-90000/- 24500/-

GAIL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को ऑनलाइन CBT(कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा, स्किल टेस्ट प्रक्रिया के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा| साथ ही चिकित्सा दक्षता परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना जरुरी हैं| इन सभी प्रक्रियायों में सफल होने वाले अभ्यर्थीयों की मेरिट सूचि विभाग की वेबसाइट पर जारी की जायेगी| वहां से अभ्यर्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं|

GAIL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती आवेदन प्रक्रिया

गेल इंडिया लिमिटेड में गैर-कार्यकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन को भरने के लिये निचे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें|

आवेदन से पहले अभ्यर्थी भर्ती का विज्ञापन जरुर पढ़े| गैर-कार्यकारी पद के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी को विभाग की आधिकारिक www.gailonline.com पर विजिट करें|

  • Log-in पेज ओपन करें| और पोस्ट सिलेक्शन करें|
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल फ़ोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा|
  • पंजीकरण होने के बाद फिर से लॉग इन करें और अपने बारे में सम्पूर्ण विस्तृत सुचना अंकित करें|
  • फॉर्म को Save & Continue करते रहें|
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

महत्वपूर्ण लिंक:-

आवेदन फॉर्म शुरू 08/07/2024
आवेदन अंतिम तिथि 07/09/2024
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
WhatsApp चैनल यहाँ से जुड़ें

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

3 thoughts on “GAIL Non-Executive Recruitment 2024 Apply Online: 391 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी|”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top