COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024: 640 पदों के लिए करें आवेदन, मिलेगी 1,50,000/- सैलरी

COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024 कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों के लिए आधिकारिक नोटीफीकेसन जारी कर दिया गया हैं| जिसके लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक भरे जायेंगे|

Coal India Management Trainee vacancy 2024

COAL INDIA Limited में भर्ती होने की चाह रखने वाले ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका हैं| COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024 के तहत् विभाग ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों की वैकेंसी निकाली है| जिसके लिए ग्रेजुएट महिला एवं पुरुष ऑनलाइन आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं| जिसमे सफल अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 1,50,000/- रुपये तक प्रति माह प्राप्त होगा| अभ्यर्थी 29 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| जिसके लिये आवेदन फॉर्म 28 नवम्बर तक भरे जायेंगे| इस पोस्ट में आपको भर्ती सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन फीस, परीक्षा तिथि, Sarkari Result आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|

COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024 भर्ती का अवलोकन

Recruitment Organization COAL INDIA LIMITED
Total Vacancies 640
Application Mode ONLINE
Selection Procedure GATE Score Card, Document Verification and Medical Test
Apply Date 29-10-2024
Last Date 28-11-2024
CBT Exam Notify Soon
Salary 1,50,000/-
Qualification GRADUATE
Category Group-B
Official Website www.coalindia.in
Apply Online Apply Here

COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024 रिक्त पदों की संख्या

कुल रिक्त पदों की संख्या:- 640

SL. NO. Discipline Post Code Total Vacancy GATE Paper Code
01 Mining 11 263 MN
02 Civil 12 91 CE
03 Electrical 13 102 EE
04 Mechanical 14 104 ME
05 System 15 41 CS
06 E&T 16 39 EC
Total 640

COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024 आवेदन फीस

         वर्ग   शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस वर्ग  1180/-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स-सर्विसमैन वर्ग  नि:शुल्क

अभ्यर्थी आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग माध्यम से कर सकते हैं|

COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024 आयु सीमा

कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के तहत् अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 30 सितम्बर 2024 को आधार मानकर की जायेगी| साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकार के नियमो के आधार पर दी जायेगी| अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए निचे दिये गए लिंक से विज्ञापन पत्र डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं|

COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता

कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के लिये अभ्यर्थी को सम्बंधित क्षेत्र में डिग्री और गेट 2024 क्वालीफाई होना चाहिए| शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये निचे दिये गये लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं|

COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में अभ्यर्थी का गेट स्कोरकार्ड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन, तथा चिकित्सा जाँच के आधार पर किया जायेगा| इन सब प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थी की मेरिट सूचि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी|

COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिये निचे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें| ऑनलाइन आवेदन करने के लिये सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.inपर विजिट करें|

  • Log-in पेज ओपन करें| और पोस्ट सिलेक्शन करें|
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल फ़ोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा|
  • पंजीकरण होने के बाद फिर से लॉग इन करें और अपने बारे में सम्पूर्ण विस्तृत सुचना अंकित करें|
  • फॉर्म को Save & Continue करते रहें|
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें यदि लागु हो तो|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

महत्वपूर्ण लिंक:-

आवेदन फॉर्म शुरू 29.10.2024
आवेदन अंतिम तिथि 28.11.2024
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
WhatsApp चैनल यहाँ से जुड़ें

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

1 thought on “COAL INDIA Management Trainees Vacancy 2024: 640 पदों के लिए करें आवेदन, मिलेगी 1,50,000/- सैलरी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top