तारबंदी योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ?
तारबंदी योजना 2024:-
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी किसानों की सहायता के लिए तारबंदी योजना की शुरुआत की । जिसमें सभी मध्यम वर्ग के किसानों को 50% सब्सिडी के तहत् खेतों की मेड़ के लिए तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। नीचे दी जा रही जानकारी के साथ अपना आवेदन पत्र भर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते हैं।
FAQ? तारबंदी योजना क्या हैं ?
तारबंदी योजना की पात्रता क्या हैं ?
तारबंदी योजना का उद्देश्य क्या हैं ?
तारबंदी योजना के नियम क्या हैं ?
तारबंदी योजना 2024 क्या हैं ?
तारबंदी योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक किसान कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को आवारा जानवरों से फसल को होने वाले नुकसान से बचाना है इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत की तारबंदी के लिए 50% आर्थिक सहायता दी जाती है| तारबंदी योजना 2024: किसानों को मिली बड़ी राहत, ऑनलाइन आवेदन जाने कैसे ?
योजना का नाम : तारबंदी योजना 2024
राज्य : राजस्थान
लाभार्थी : लघु तथा सीमान्त किसान
लाभ : खेत की तारबंदी के लिये 50% सब्सिडी
तारबंदी योजना 2024 का उद्देश्य : –
* सीमांत किसानों की फसल में होने वाले नुकसान को कम करना।
* किसानों की फसल की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
* राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना ।
* किसानो की वार्षिक आय को बढ़ावा देना।
* राज्य में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना और लघु सीमांत कृषकों को प्रोत्साहन देना ।
Tarbandi Yojana 2024 की पात्रता और नियम :-
* इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के सभी मध्यम वर्ग किसानों को मिलेगा।
* तारबंदी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान के पास कम से कम 1.5 हेक्टर भूमि अनिवार्य है ।
* अनुसूचित जनजाति के किसानों के पास न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर भूमि एक स्थान पर होनी चाहिए।
* इस योजना का लाभ केवल वे किसान ले पाएंगे जिनके पास जन आधार कार्ड एवं लघु एवं सीमांत किसान श्रेणी में रजिस्टर्ड है।
Tarbandi Yojana 2024 online आवेदन कैसे करें :-
* आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.rajkisan.rajasthan.gov.in को खोलें ।
* होम पेज पर ऊपर मेनू में दिए गए “किसान” मेनू में जाएं ।
* एक ड्रॉप डाउन लिस्ट खुलेगी, जिसमें आवेदन की स्थिति जांचने का विकल्प होगा इस पर क्लिक करें ।
* अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदन स्थिति जांचने के लिए कुछ जानकारी मांगी जाएगी ।
* पहले बॉक्स में Agriculture Marketing का चयन करें ।
* अगले बॉक्स में Agriculture Department चयन करें ।* फिर राजस्थान तारबंदी योजना का चयन करें ।
*आवेदन के समय आपको एक ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा वह नंबर दर्ज करें ।
* अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
* अगले पेज पर तारबंदी योजना में आपके आवेदन की संपूर्ण स्थिति दिखाई देगी ।
नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम B R YADAV हैं और मैं पिछले 6 सालों से फ़ौज में रहते हुए देश सेवा कर रहा हूँ | मैं राजस्थान के अलवर जिले की बानसूर तहसील का रहने वाला हूँ| देश सेवा के साथ-साथ मैं Blogging के जरिये युवाओं को रोजगार और सरकारी योजनाओं की नवीनतम सुचना प्रदान करते रहता हूँ| यदि आप मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से खुश है तो अपनी प्रतिक्रिया एक कमेंट करके जरुर शेयर करें|
Very nice good job