Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024: 10वीं पास भर्ती, मिलेगी 69100/- सैलरी

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 असम राइफल्स भर्ती का दसवीं पास के आधिकारिक नोटीफीकेसन जारी कर दिया हैं| जिसके लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 सितम्बर से 27 अक्टूबर तक भरे जायेंगे|

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024

स्पोर्ट्स कोटा से असम राइफल्स में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए भर्ती होने का सुनहरा मौका हैं| Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024  के तहत् विभाग ने स्पोर्ट्स पर्सन्स की वैकेंसी निकली है| जिसके लिए 10वीं पास महिला एवं पुरुष ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं| जिसमे सफल अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 69,100/- रुपये तक प्रति माह प्राप्त होगा| अभ्यर्थी 28 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| जिसके लिये आवेदन फॉर्म 27 अक्टूबर तक भरे जायेंगे| इस पोस्ट में आपको भर्ती सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन फीस, परीक्षा तिथि, Sarkari Result आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 का अवलोकन

Recruitment Organization ASSAM RIFLES
Total Vacancies 38
Application Mode ONLINE
Selection Procedure Physical Standard, Field Trial, Document Verification And Medical Examination
Apply Date 28-09-2024
Last Date 27-10-2024
PST Exam Notify Soon
Salary 69,100/-
Qualification 10TH PASS With Sports Certificate
Category Group-C
Official Website www.assamrifles.gov.in
Apply Online Apply Here

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 रिक्त पदों की संख्या

कुल रिक्त पदों की संख्या:- 38

SI NO.   Discipline                                Vacancies Allotted
Male Female Total
1. Athletics
(i)             400 Mtr. 01 01 02
(ii)           Long Jump 01 01 02
(iii)         Javelin 01 01 02
2. Fencing 02 02 04
3. Football 03 03 06
4. Archery 03 03 06
5. Badminton 02 02 04
6. Shooting (sports) 02 02 04
7. Judo 02 02 04
8. Karate 02 02 04
              Total 19 19 38

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 आवेदन फीस

         वर्ग   शुल्क
सामान्य, ओबीसी वर्ग  100/-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स-सर्विसमैन वर्ग  नि:शुल्क

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 आयु सीमा

असम राइफल्स स्पोर्ट्स भर्ती 2024 के तहत् अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जायेगी| साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकार के नियमो के आधार पर दी जायेगी| अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए निचे दिये गए लिंक से विज्ञापन पत्र डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं|

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता

असम राइफल्स स्पोर्ट्स भर्ती के लिये अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना जरुरी हैं| साथ ही सम्बंधित खेल के लिए स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट भी होना जरुरी हैं| शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये निचे दिये गये लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं|

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में अभ्यर्थी का फिजिकल परीक्षा, फील्ड ट्रायल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन, तथा चिकित्सा जाँच के आधार पर किया जायेगा| इन सब प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थी की मेरिट सूचि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी|

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिये निचे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें| ऑनलाइन आवेदन करने के लिये सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर विजिट करें|

  • Log-in पेज ओपन करें| और पोस्ट सिलेक्शन करें|
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल फ़ोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा|
  • पंजीकरण होने के बाद फिर से लॉग इन करें और अपने बारे में सम्पूर्ण विस्तृत सुचना अंकित करें|
  • फॉर्म को Save & Continue करते रहें|
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें यदि लागु हो तो|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

महत्वपूर्ण लिंक:-

आवेदन फॉर्म शुरू 28.09.2024
आवेदन अंतिम तिथि 27.10.2024
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
WhatsApp चैनल यहाँ से जुड़ें

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

1 thought on “Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024: 10वीं पास भर्ती, मिलेगी 69100/- सैलरी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top