Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024: Notification Out Apply Soon बिना परीक्षा सीधी भर्ती

Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 दिल्ली पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के 30 पदों के लिए आधिकारिक नोटीफीकेसन जारी कर दिया हैं| जिसके लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 सितम्बर से 30 सितम्बर तक भरे जायेंगे|Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024

दिल्ली पुलिस में अपना भर्ती होने की सोचने वाले युवाओं के लिए भर्ती होने का सुनहरा मौका हैं| Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 विभाग ग्रुप-सी के फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं| जिसमे सफल अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 43,800/- रुपये प्रति माह प्राप्त होगा| दिल्ली पुलिस भर्ती के इंतजार करने वाले युवाओं के लिए विभाग ने 30 पदों के लिए भारतीय पुरुषों से ऑफलाइन आवेदन-पत्र मांगे हैं| जिसके लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी 14 सितम्बर से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है| जिसके लिये आवेदन फॉर्म 30 सितम्बर तक भरे जायेंगे| इस पोस्ट में आपको भर्ती सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन फीस, परीक्षा तिथि, Sarkari Result आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|

Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 का अवलोकन

Recruitment Organization DELHI POLICE
Total Vacancies 30
Application Mode OFFLINE
Selection Procedure Trade Test, Interview, Document Verification And Medical Examination
Apply Date 14-09-2024
Last Date 30-09-2024
CBT Exam Notify Soon
Salary 43,800/-
Qualification Graduate With Science Subject
Category Group-C
Official Website www.delhipolice.gov.in

Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 रिक्त पदों की संख्या

कुल रिक्त पदों की संख्या:- 30

Name of Post Total Vacancy Particulars         Reservation Status
UR SC ST OBC EWS Total
Delhi Police(Fingerprint Expert)   30   Male 13 04 02 08 03 545

Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 आवेदन फीस

         वर्ग   शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग  नि:शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स-सर्विसमैन वर्ग  नि:शुल्क

Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 आयु सीमा

आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2024 के तहत् अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 30 सितम्बर 2024 को आधार मानकर की जायेगी| साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकार के नियमो के आधार पर दी जायेगी| अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए निचे दिये गए लिंक से विज्ञापन पत्र डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं|

Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता

दिल्ली पुलिस फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भर्ती के लिये अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट विज्ञान विषय के साथ पास होना जरुरी हैं| शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये निचे दिये गये लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं|

Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 आवेदन भेजने का पत्ता

Office Of The DY. Commissioner Of Police Crime (HQ)

3rd Floor PS Kamla Market

New Delhi

Pin Code- 110002

Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में अभ्यर्थी का स्किल परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन, तथा चिकित्सा जाँच के आधार पर किया जायेगा| इन सब प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थी की मेरिट सूचि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी|

Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन भरने के लिये निचे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें| ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिये सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.delhipolice.gov.in पर विजिट करें|

  • आवेदन फॉर्म निचे दिये गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं|
  • आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे|
  • आवेदन पत्र के सभी कॉलम साफ अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरें|
  • आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग ना करें|
  • फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजो की प्रति संलग्न करें|
  • फॉर्म में अपने हस्ताक्षर साफ करें|
  • फॉर्म को दिये गए पत्ते पर समय से डाक से या व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकते हैं|

महत्वपूर्ण लिंक:-

आवेदन फॉर्म शुरू 14.09.2024
आवेदन अंतिम तिथि 30.09.2024
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
WhatsApp चैनल यहाँ से जुड़ें

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

2 thoughts on “Delhi Police Finger Print Expert Vacancy 2024: Notification Out Apply Soon बिना परीक्षा सीधी भर्ती”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top