IOCL Non-Executive Recruitment 2024 Apply Online: 476 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी|

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 ने 10वीं पास युवाओं के लिए 476 पदों पर होने वाली भर्ती का शोर्ट नोटीफिकेसन जारी कर दिया हैं|

IOCL Non-executive Recruitment 2024

इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने गैर-कार्यकारी के पद पर होने वाली भर्ती के लिये भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं| जो महिला-पुरुष आईओसीएल में रोजगार का अवसर ढूँढ रहें हैं, उनके लिये विभाग ने एक सुनहरा अवसर निकला हैं| विभाग द्वारा ग्रुप-सी गैर-कार्यकारी पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 22 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे| भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट  को अंत तक जरुर पढ़ें|

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 का अवलोकन

Recruitment Organization Indian Oil Corporation Ltd.
Total Vacancies 476
Online Apply Date 22/07/2024
Last Date 21/08/2024
Category Non-Executive
Official Website www.iocl.com

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 पद के लिए आवेदन फीस

         वर्ग   शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस   300/-
अनुसूचित जाति एवं जनजाति, एक्स-सर्विसमैन   नि:शुल्क

अभ्यर्थी आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं|

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती के लिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिये अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रखी गई हैं| आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकार के नियमो के आधार पर दी जायेगी|

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में गैर-कार्यकारी पद के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना अनिवार्य है| साथ ही सम्बंधित पद के लिए आईटीआई और डिप्लोमा  होना जरुरी हैं| शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये निचे दिये गये लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं|

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती में पद संख्या

रिक्त पदों की संख्या:- 476

                                                गैर- कार्यकारी
  पद नाम कुल पद   योग्यता
Junior Engineering Assistant  379 10th Pass/Diploma (Relevant Engg.)
Junior Quality Control Analyst  21 B.sc (Physics/Chemistry /Industrial Chemistry & Mathematics)
Engineering Assistant  38 Diploma (Relevant Engg.)
Technical Attendant  29 10th Pass/ITI(NCVT/SCVT)

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को ऑनलाइन CBT(कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा, स्किल टेस्ट प्रक्रिया के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा| साथ ही चिकित्सा दक्षता परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना जरुरी हैं| इन सभी प्रक्रियायों में सफल होने वाले अभ्यर्थीयों की मेरिट सूचि विभाग की वेबसाइट पर जारी की जायेगी| वहां से अभ्यर्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं|

IOCL Non-Executive Recruitment 2024 भर्ती आवेदन प्रक्रिया

आईओसीएल गैर-कार्यकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन को भरने के लिये निचे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें|

आवेदन से पहले अभ्यर्थी भर्ती का विज्ञापन जरुर पढ़े| गैर-कार्यकारी  पद के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी को विभाग की आधिकारिक www.iocl.com पर विजिट करें|

  • Log-in पेज ओपन करें| और पोस्ट सिलेक्शन करें|
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल फ़ोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा|
  • पंजीकरण होने के बाद फिर से लॉग इन करें और अपने बारे में सम्पूर्ण विस्तृत सुचना अंकित करें|
  • फॉर्म को Save & Continue करते रहें|
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

महत्वपूर्ण लिंक:-

आवेदन फॉर्म शुरू 22/07/2024
आवेदन अंतिम तिथि 21/08/2024
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
WhatsApp चैनल यहाँ से जुड़ें

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

1 thought on “IOCL Non-Executive Recruitment 2024 Apply Online: 476 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी|”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top