ITBP Tradesmen Bharti 2024: ITBP में निकली 10वीं पास के लिये बम्पर भर्ती

ITBP Tradesmen Bharti 2024 इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स ने पात्र महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए सिपाही/ट्रेड्समैन (टेलर व मोची) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं| अभ्यर्थी के पास भारत, नेपाल या भूटान में से किसी एक देश की नागरिकता होनी चाहिए| अभ्यर्थी 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिये पोस्ट में अंत तक बने रहें|

ITBP Tradesmen Bharti 2024

आईटीबीपी द्वारा ग्रुप-c पद के लिये इच्छुक उम्मीदवारों से सिपाही/ट्रेड्समैन (टेलर व मोची) के 51 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया हैं| भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से आमंत्रित किये हैं| जो अभ्यर्थी सेना में भर्ती होने का अवसर खोज रहे है, उनके लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर निकला हैं

ITBP Tradesmen Bharti 2024 आवेदन तिथि

ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भिक तिथि 20-07-2024
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18-08-2024
ऑनलाइन परीक्षा तिथि जल्द ही अपडेट होगा

ITBP Tradesmen Bharti 2024 आयु सीमा

भारत तिब्बत सीमा पुलिस सिपाही/ट्रेड्समैन (टेलर व मोची) पद भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23वर्ष होनी चाहिए| अधिकतम आयु सीमा में छुट सरकार द्वारा जारी नियमों के आधार पर दिया जायेगा|

ITBP Tradesmen Vacancy योग्यता

सिपाही/ट्रेड्समैन (टेलर व मोची) पद के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त किसी भी विद्यालय से 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना जरुरी हैं| अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए| साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव होना जरुरी हैं|

ITBP Tradesmen Vacancy पद संख्या

पदनाम कुल पद विवरण वर्ग कुल
UR SC ST EWS
सिपाही/टेलर 18 पुरुष 7 0 7 2 16
महिला 1 0 1 0 2
सिपाही/मोची 33 पुरुष 15 1 9 3 28
महिला 3 0 2 0 5

ITBP Tradesmen Vacancy आवेदन फीस

       वर्ग        फीस
सामान्य वर्ग   100/-
महिला वर्ग   Nill
Ex-servicemen   Nill
अनुसूचित जाती   Nill
अनुसूचित जनजाति   Nill

आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा|

ITBP Tradesmen Bharti 2024 चयन प्रक्रिया

सिपाही/ट्रेड्समैन (टेलर व मोची) भर्ती में चयन होने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले लिखित परीक्षा में पास होना पड़ेगा| लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा शारीरिक जाँच परीक्षा में भाग लेना पड़ेगा जिसमे भी अभ्यर्थी को पास होना जरुरी होगा | इन सब परीक्षाओं में पास होने वाले अभ्यर्थियों की एक फाइनल मेरिट सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी|

ITBP Tradesmen Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित पद का उल्लेख करते हुए ऑनलाइन आवेदन  20 जुलाई 2024 से 18 अगस्त 2024 रात्रि 12 बजे तक कर सकता हैं|
  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in को ओपन करना होगा|
  • आवेदन से पहले अभ्यर्थी भर्ती का विज्ञापन जरुर पढ़े|
  • लॉग इन पेज को चुने|
  • मांगी जा रही जानकारी सही-सही प्रदान करे |
  • अपने अनुभव प्रमाण पत्र को स्कैन करके अपलोड करें|
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्म शुरू 20-07-2024
आवेदन अंतिम तिथि 18-08-2024
आधिकारिक नोटिफिकेसन डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें
Whatsapp चैनल यहाँ से जुड़ें

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

2 thoughts on “ITBP Tradesmen Bharti 2024: ITBP में निकली 10वीं पास के लिये बम्पर भर्ती”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top