Field Worker Bharti 2024: फिल्ड वर्कर भर्ती में 510 पदों का विज्ञापन हुआ जारी

Field Worker Bharti 2024

स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय कार्यकर्ता(फिल्ड वर्कर) के 510 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिस जारी किया हैं| इच्छुक अभ्यर्थी 1 अगस्त से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं| भर्ती प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिये पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें| Field Worker Bharti 2024 में शामिल होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करें जिसकी जानकारी इस पोस्ट में आपको सम्पूर्ण प्राप्त होगी|

field worker bharti 2024

फिल्ड वर्कर पदों पर भर्ती होने के लिये विभाग ने 10वीं पास के युवाओं के लिये रोजगार का सुनहरा अवसर निकला हैं| इच्छुक अभ्यर्थी समय से अपना आवेदन कर सकते हैं

Field Worker Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क

         वर्ग      फीस
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग      100/-
अनुसूचित जाती और जनजाति वर्ग      50/-
दिव्यांग अभ्यर्थी      शुल्क नहीं
फीस जमा करने का माध्यम      ऑनलाइन

Field Worker Bharti 2024 आयु सीमा

फील्ड वर्कर भर्ती के लिये आवेदक की न्यूनतम आयु 18वर्ष और अधिकतम आयु 35वर्ष होनी चाहिये| आयु की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जायेगी| अधिकतम आयु सीमा में छुट विभाग के नियमों के आधार पर दी जायेगी|

Field Worker Bharti 2024 आवेदन तिथि

ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भिक तिथि 1-08-2024
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31-08-2024
त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथि 17-08-2024

Field Worker Bharti 2024 रिक्त पदों संख्या

      वर्ग      पद
सामान्य वर्ग   230
पिछड़ा वर्ग   07
अत्यंत पिछड़ा वर्ग   45
अनुसूचित जाति   44
अनुसूचित जनजाति   133
कुल पद   510

Field Worker Bharti 2024 शैक्षणिक योग्यता

फील्ड वर्कर भर्ती के लिये सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति और के लिये 10वी कक्षा अथवा हायरसेकण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं|

Field Worker Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन को भरने के लिये दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें|
  • इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित पद का उल्लेख करते हुए ऑनलाइन आवेदन 01अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 रात्रि 12 बजे तक कर सकते हैं|
  • आवेदन से पहले अभ्यर्थी भर्ती का विज्ञापन जरुर पढ़े|
  • फिल्ड वर्कर भर्ती पद के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर विजिट करें एवं Online Application for JFWCE-2024 को क्लिक करें तत्पश्च्यात अपना पंजीकरण करें|
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल फ़ोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा|
  • पंजीकरण होने के बाद फिर से लॉग इन करें और अपने बारे में सम्पूर्ण विस्तृत सुचना अंकित करें|
  • फॉर्म को Save & Continue करते रहें|
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

 

 

1 thought on “Field Worker Bharti 2024: फिल्ड वर्कर भर्ती में 510 पदों का विज्ञापन हुआ जारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top