National Housing Bank Recruitment 2024 एनएचबी सहायक प्रबंधक एवं अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी

National Housing Bank Recruitment 2024 क्या आप भी बैंकिंग सेक्टर में कैरियर खोज रहें हैं तो ये पोस्ट आपके लिये?

National Housing Bank Recruitment 2024 

जो अभ्यर्थी एनएचबी बैंक में सहायक प्रबंधक स्केल I, परियोजना वित्त, एजीएम क्रेडिट, उप प्रबंधक क्रेडिट, परियोजना वित्त अधिकारी, एप्लिकेशन डेवलपर, प्रोटोकॉल अधिकारी के पद पर आवेदन करना चाहते हैं| तो ये पोस्ट उन सभी अभ्यर्थीयो के लिये हैं| जो बैंकिंग सेक्टर में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो उनके लिये ये एक सुनहरा अवसर है| भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिये पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े| भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना जरुर पढ़ें।

National Housing bank recruitment 2024

National Housing Bank Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन तिथि

जो अभ्यर्थी एनएचबी बैंक में ऑनलाइन आवेदन करना चाहता हैं तो वो अभ्यर्थी 29 जून 2024 से आवेदन कर सकते है| आवेदन की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2024 है| अत: अभ्यर्थी समय से अपना आवेदन करें|

National Housing Bank Recruitment 2024 आवेदन फीस

वर्ग  शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ई डब्लू एस 850/-
अनुसूचित जाती एवं जनजाति

 

175/-

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई मोड के माध्यम से कर सकते हैं|

National Housing Bank Recruitment 2024

National Housing Bank Recruitment 2024 आयु सीमा 

आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी

रास्ट्रीय आवास बैंक ने अलग अलग पोस्ट के लिये आयु सीमा अलग अलग निर्धारित किया हैं|

आयु सीमा : 21-60

आयु सीमा : 30-63

अधिकतम आयु सीमा में छुट के लिये विज्ञापन जरुर पढ़ें|

National Housing Bank Recruitment 2024                              कुल पद : 48
पद नाम कुल पद योग्यता
सहायक प्रबंधक स्केल I (जनरलिस्ट) 18 किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 60% के साथ पास हो  या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री 55% के साथ उत्तीर्ण किया हो| (एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 5% की छूट)
परियोजना वित्त 01 किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 60% के साथ पास हो साथ ही CA / ICAI / CFA / MBA and 15 वर्ष अनुभव

·       अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढ़े

एजीएम क्रेडिट 01 किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 60% के साथ पास हो ICWA / ICAI / CFA / MBA वित्त में 10 वर्ष का अनुभव

·       अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढ़े

उप प्रबंधन स्केल II क्रेडिट 03 किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 60% के साथ पास हो ICWA / ICAI / CFA / MBA वित्त में 15  वर्ष का अनुभव

·       अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढ़े

मुख्य अर्थशास्त्री 01 अर्थशास्त्री में मास्टर डिग्री 60% के साथ 15वर्ष का अनुभव

·       अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढ़े

वरिष्ठ परियोजना वित्त अधिकारी 10 किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 60% के साथ पास हो ICWA / ICAI / CFA / MBA वित्त में 10 वर्ष का अनुभव

·       अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढ़े

परियोजना वित्त अधिकारी 12 किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 60% के साथ पास हो ICWA / ICAI / CFA / MBA वित्त में 10 वर्ष का अनुभव

·       अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढ़े

प्रोटोकॉल अधिकारी दिल्ली 01   किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री (RBI / PSB / FI से सेवानिवृत्त अधिकारी)

*  अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढ़े

अनुप्रयोग विकासक 01    B.E. (CS/IT)/B.Tech. (CS/IT)/MCA/MTech (CS/IT)/B.Sc. (CS/ IT)/M.Sc. (CS/IT) के साथ अनुभव

* अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढ़े

National Housing Bank Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.ibpsonline.ibps.in को ओपन करना होगा|
  • सबसे पहले भर्ती का विज्ञापन जरुर पढ़े|
  • लॉग इन पेज को चुने|
  • मांगी जा रही जानकारी सही-सही प्रदान करे |
  • अपने मूल दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें|
  • आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें|
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिये प्रिंट आउट जरुर रख लें|

ऐसी ही रोजगार पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिये हमारे के साथ जुड़े रहें|

धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top